शिवपाल का ऐलान, मुलायम होंगे सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष

Last Updated 05 May 2017 12:19:54 PM IST

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह ‘सेक्युलर मोर्चा’ का गठन करने जा रहे हैं और उनके बड़े भाई मुलायम सिंह यादव उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.


शिवपाल सिंह यादव (फाइल फोटो)

सपा में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव दरकिनार कर दिए गए थे. इसके बाद से लगातार शिवपाल यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव पर दवाब डाल रहे थे कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ दें और मुलायम सिंह को पार्टी का अध्यक्ष बना दें. लेकिन उनकी नहीं चली.

अब शिवपाल यादव ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही एक सेक्युलर मोर्चे का गठन करने वाले हैं.

आज यूपी के इटावा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के लिये सेकुलर मोर्चा बनेगा और मुलायम सिंह यादव उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.

मालूम हो कि हाल ही में शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अखिलेश या तो पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ें वरना पार्टी में टूट निश्चित है.

उनके इस बयान के बाद से ही सियासी हलकों में चर्चाएं गर्म थीं कि शिवपाल जल्द ही नई पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment