Video: नोयडा के दो थानों की बिजली गुल, मोमबत्ती में चल रहा है काम
Last Updated 05 May 2017 09:43:16 AM IST
नोयडा के दो थानों की बत्ती गुल हो गई.बिजली विभाग ने इन दोनों थानों की बिजली काट दी है जिसके बाद पुलिसकर्मियों को थाने में अंधेरे में बैठना पड़ रहा है
![]() नोयडा के दो थानों की बिजली गुल, मोमबत्ती में चल रहा है काम |
थाने की बिजली गुल हो जाने के कारण पुलिसकर्मी अब मोमबत्ती चलाकर काम करने को मजबूर हैं.
मामला नोएडा के सेक्टर 20 और 58 के थानों का है.
आपको बता दें कि थाने की बिजली का बकाया बिल जमा न किए जाने के कारण दोनों थानों की बिजली काट दी गई है.बिजली के चले जाने से थाने में लगे कंप्यूटर सिस्टर बंद हो गए हैं लिहाजा थाने का काम भी ठप हो गया है.
वहीं थानों के वायरलेस सिस्टम ने भी काम कर दिया है.वहीं यहां दोनों थानों में मोमबत्ती जलाकर काम किया जा रहा है.
| Tweet![]() |