मथुरा में स्कूल बस पलटने से 40 बच्चे घायल, कई की हालत गंभीर

Last Updated 16 Jan 2017 04:24:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार सुबह एक स्कूली बस पलटने से उसमें बैठे 40 से अधिक बच्चे घायल हो गए. उनमें से करीब एक दर्जन बच्चों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.


खड्ढ में गिरी बस (फाइल फोटो)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मांट तहसील के गांव टैंटीगांव से बच्चों को लेकर सकिंदपुर रोड पर स्थित ब्रजस्थली विद्यापीठ जा रही एक बस अनियंत्रित होकर लुढ़कते हुए सड़क किनारे खड्ढ में गिर गई, जिससे उसमें सवार 40 से अधिक बच्चे घायल हो गए.

घायल हुए सभी बच्चों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
  
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन व स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग तथा बच्चों के अभिभावक घटनास्थल की ओर रवाना हो गए. उन सबके पहुंचने से पूर्व ही आसपास के गांववालों ने बच्चों को बस से निकालकर अस्पतालों में भेजना शुरु कर दिया था.


  
मांट के उप जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या स्टेयरिंग फेल होने का मामला बताया जा रहा है लेकिन पूरी बात जांच के बाद ही पता चल सकेगी.
  
उन्होंने बताया, ‘फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. प्रशासन उनका पूरा ख्याल रख रहा है.’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment