Rajasthan School Collapses: झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 4 बच्चों की मौत, राज्यपाल और CM ने जताया दुख

Last Updated 25 Jul 2025 11:31:49 AM IST

Rajasthan school collapse: राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की इमारत ढह जाने से चार बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।


यह घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में उस समय हुई जब बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे।

झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने ‘एजेंसी’ को बताया, ‘चार बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए हैं। दस बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिनमें से तीन से चार की हालत गंभीर है।’’

पुलिस ने बताया कि शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने और बच्चों को उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, ‘झालावाड़ के पिपलोदी गांव में एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जहां एक स्कूल की छत गिर गई। मैंने जिला कलेक्टर और शिक्षा अधिकारी को इलाज के सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।’

मंत्री ने कहा, ‘मैं इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक उच्च-स्तरीय जांच करवाऊंगा।’

झालावाड़ के मनोहरथाना पुलिस थाने के सर्किल इंस्पेक्टर नंदकिशोर ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को विशेष स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है, जबकि छह का एसआरजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

दांगीपुरा थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पिपलोदी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कम से कम 27 छात्र पढ़ रहे थे।

राज्यपाल और CM ने जताया दुख

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। शुक्रवार सुबह इस हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।’’उन्होंने लिखा, ‘‘ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।’’

राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार राज्यपाल बागडे ने हादसे पर शोक जताते हुए ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment