Rajasthan : राजस्थान के उदयपुर में स्कूली छात्र पर जानलेवा हमला, हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश

Last Updated 17 Aug 2024 10:33:56 AM IST

राजस्थान के उदयपुर शहर में सरकारी स्कूल के बाहर हुई चाकूबाजी को लेकर स्थानीय हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की और आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की।


उदयपुर में स्कूली छात्र पर जानलेवा हमला, हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश

शहर के सूरजपोल थाना स्थित एक सरकारी स्कूल के बाहर शुक्रवार सुबह छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी हो गई। घटना में एक छात्र देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद उसे इलाज के लिए उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया जहां उसका ऑपरेशन करके आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। हमलावर छात्र मौके से फरार हो गया।

उदयपुर के कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी हो गई जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल छात्र की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी। हमला कर फरार हुए नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है।

पोसवाल ने कहा, "मैं अपील करना चाहता हूं कि लोग किसी अफवाह पर ध्यान न दें। ऐसे समय में माहौल खराब करने की कोशिश की जा सकती है। ऐसे में हम सबको सावधान रहने की जरूरत है।"

घटना की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता उदयपुर के एमबी अस्पताल पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने बाजार बंद करने की अपील की। उन्होंने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर इलाकों की दुकानों को बंद करवा दिया। भीड़ को काबू करने के लिए एमबी अस्पताल में पुलिस बल भी तैनात किया गया। हमले में घायल छात्र की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

आईएएनएस
उदयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment