Rajasthan Weather: राजस्थाोन के जयपुर में रात को हुई भारी बारिश, सड़कें जलमग्न

Last Updated 15 Aug 2024 06:36:22 AM IST

Rajasthan Weather: जयपुर के अधिकांश इलाकों में बुधवार शाम को हुई भारी बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हो गईं और लोगों को यातायात जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।


जयपुर में भारी बारिश

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार बुधवार शाम साढ़े आठ बजे तक जयपुर हवाई अड्डे पर 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

राजधानी जयपुर के सहकार मार्ग, टोंक फाटक, त्रिवेणी नगर, गोपालपुरा बाईपास, रिद्धि सिद्धि, मानसरोवर, पत्रकार कॉलोनी, टोंक रोड, जेएलएन रोड समेत कई जगहों पर जलभराव हो गया।

टोंक रोड पर जलभराव के कारण कई चौपहिया वाहन बीच सड़क पर फंस गए। साथ ही कई इलाकों में बिजली गुल होने की भी शिकायतें आईं। कुछ जगहों पर जलभराव के कारण बिजली आपूर्ति बंद हो गई, लेकिन मानसरोवर एक्सटेंशन, दुर्गापुरा, जामडोली, प्रताप नगर, जगतपुरा, भांकरोटा, जोतवाड़ा समेत कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई।

जयपुर रेलवे स्टेशन और गांधी नगर स्टेशन पर जलभराव के कारण रेल पटरी भी डूब गईं।

वहीं राजस्थान के कई हिस्सों में बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

शनिवार के बाद पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है।

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार सुबह से शाम 5:30 बजे तक फतेहपुर में 41.5 मिलीमीटर, अलवर में 20.8 मिमी, सीकर में 11 मिमी, अंता में 9 मिमी, चित्तौड़गढ़ में 8 मिमी, चूरू में 7.4 मिमी, पिलानी में 6.1 मिमी और राजधानी जयपुर में 5.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

जयपुर में बुधवार शाम को तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। बजाज नगर, मालवीय नगर और महेश नगर समेत जयपुर के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव के कारण यात्रियों को यातायात जाम का सामना करना पड़ा।

बगरू में सुबह तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया।

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्से में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई।

इस दौरान अलवर के मंडावर और अजमेर के भिनाय में सर्वाधिक नौ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। दौसा के लालसोट में छह सेंटीमीटर, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में छह सेंटीमीटर, टोंक के निवाई में पांच सेंटीमीटर, जयपुर के पावटा में पांच-पांच सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के भैंसरोड़गढ़, जैसलमेर के पोकरण, पाली के रायपुर, जोधपुर के शेरगढ़ तथा कई अन्य स्थानों पर चार सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र अवस्थित है और उक्त तंत्र के प्रभाव से 14-15 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।

शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आने वाले दिनों में तेज बारिश, गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment