Honey Trap Rajasthan : नोट्स लेने के बहाने जज को महिला क्लर्क ने हनी ट्रैप में फंसाया, सात के खिलाफ FIR दर्ज

Last Updated 18 Jun 2024 07:11:46 AM IST

Honey Trap Rajasthan : अजमेर में 30 साल के जज ने क्लर्क युवती पर हनी ट्रैप का मामला दर्ज कराया है। जज का आरोप है कि युवती ने उससे जबरन फिजिकल रिलेशन बनाए। इसके बाद अश्लील वीडियो और फोटो ले लिए।


जज को महिला क्लर्क ने हनी ट्रैप में फंसाया

अब आए दिन उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और रुपयों की डिमांड करती है। शादी का दबाव भी बना रही है।

जज का आरोप है कि युवती ने उसे आरपीएसएसी के एग्जाम में उसके भाई को पास कराने के लिए अप्रोच लगाने का दबाव बनाया था। इससे परेशान जज ने अजमेर के सिविल लाइंस थाने में रविवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सिविल लाइंस पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार, जज अजमेर में तैनात हैं और युवती गंगानगर जिले में क्लर्क है। शनिवार की शाम जज ने सिविल लाइंस थाने आकर युवती समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

रिपोर्ट में बताया है कि 2019 में जब वह आरजेएस की तैयारी कर रहे थे इस दौरान एक युवती ने उनसे फोन पर संपर्क किया।

युवती ने खुद को भी आरजेएस एस्पायरेंट बताया और नोट्स लेने के बहाने रूम पर आ गई। इसके कुछ दिन बाद इंटरव्यू की तैयारी करने के दौरान युवती रूम पर आ गई। वह फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव बनाने लगी।

कहा कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो चिल्लाकर लोगों को इकट्ठा कर लूंगी। इसी दौरान युवती ने अपने फोन से कई आपत्तिजनक फोटोज भी ले लिए। इसके बाद वह ब्लैकमेल करने लगी।

रिपोर्ट में आरोप है कि युवती ने उसी दिन शाम को फोन कर कहा कि अगर तेरा आरजेएस में चयन हो गया और तूने मुझसे शादी नहीं की तो रेप का केस लगा दूंगी। इसके बाद रोज रुपयों की डिमांड करने लगी और धमकियां देती रही।

समय लाइव डेस्क
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment