Rajasthan: कोटा में फांसी लगाकर बिहार के छात्र ने की खुदकुशी

Last Updated 17 Jun 2024 04:00:00 PM IST

राजस्थान के कोटा के महावीर नगर थाना इलाके में कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।


कोचिंग छात्र ने रोशनदान से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जानकारी के मुताबिक मृतक आयुष कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था।  

मृतक के परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया। जांच अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि रविवार की रात बिहार के मोतिहारी निवासी कोचिंग छात्र आयुष जायसवाल ने रोशनदान में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

जब छात्र अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद छात्र की खुदकुशी का मामला सामने आया।

इस मामले की महावीर नगर थाना पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

बता दें कि कोटा में लगातार कोचिंग स्टूडेंट्स खुदकुशी कर रहे हैं। इसको लेकर पुलिस जागरूकता फैलाने में जुटी है। कोचिंग संस्थानों को भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं।

आईएएनएस
कोटा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment