Tikaram Jully: राजस्थान में सड़क हादसे में बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

Last Updated 06 Jun 2024 08:52:32 AM IST

राजस्थान के दौसा (Dausa) में बुधवार-गुरुवार की रात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Jully) की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


राजस्थान में सड़क हादसे में बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

हादसे में टीकाराम जूली (Tikaram Jully) के बाएं हाथ में मामूली फ्रैक्चर हुआ है, हालांकि एयरबैग खुल जाने की वजह से उनकी जान बच गई।

जूली (Tikaram Jully) ने बताया कि हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भांडारेज इंटरचेंज कट से पांच किलोमीटर पहले हुआ। कार के सामने अचानक एक नीलगाय के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ।

दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जूली (Tikaram Jully) को जिला अस्पताल ले जाया गया था।

डॉक्टरों ने उनके (Tikaram Jully) बायें हाथ पर प्लास्टर चढ़ाकर अस्पताल से छुट्टी दे दी है। अब वह एकदम ठीक हैं।

दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा सहित कई कार्यकर्ता हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे और टीकाराम जूली (Tikaram Jully) का हालचाल पूछा।

नेता प्रतिपक्ष (Tikaram Jully) ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया से कहा, "मैं एकदम ठीक हूं, स्वस्थ हूं, हल्का सा हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। डॉक्टर ने कहा है कि चार सप्ताह में ठीक हो जाएगा।"

उन्होंने (Tikaram Jully) बताया कि कार में उस समय चार लोग सवार थे। अन्य सभी स्वस्थ हैं। समय पर एयरबैग खुलने की वजह से सब लोग बच गये।

आईएएनएस
दौसा (राजस्थान)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment