Rajasthan Elections: CM गहलोत का दावा- राजस्थान में जनता ने सरकार 'रिपीट' करने का मूड बनाया

Last Updated 16 Oct 2023 03:49:45 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में काम में कोई कोताही नहीं बरती जिसकी वजह से जनता ने राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार ‘रिपीट’ करने का मन बना लिया है।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में काम में कोई कोताही नहीं बरती जिसकी वजह से जनता ने राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार ‘रिपीट’ करने का मन बना लिया है।

गहलोत ने यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार ने पानी, बिजली, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में प्रमुखता से काम किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने डेढ़ लाख किलोमीटर लंबी सड़कें बनवाई हैं और वह तीन लाख नौकरियां दे रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि लोगों ने इस बार तय कर रखा है कि कांग्रेस की सरकार 'रिपीट' करनी है। यह मेरा मानना है जो मैं लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर महसूस करता हूं।’’

गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने काम करने में कोई कोताही नहीं बरती। उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक लाख संविदाकर्मियों की नौकरी का रास्ता खोला। पुरानी पेंशन योजना दी जिसकी चर्चा पूरे देश में है। हमने बेहतर प्रशासन दिया है।’’

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा और उसकी फिर सरकार बनेगी।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

इसके साथ ही गहलोत ने कहा ‘‘जनता उन तत्वों, भाजपा के बड़े बड़े नेताओं को चुनाव में सबक सिखाएगी जिन्होंने मेरी सरकार गिराने का षड्यंत्र रचा था। उस प्रकरण को लेकर जनता का गुस्सा अभी गया नहीं है।’’

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment