Sachin Pilot बोले, जीतने वाले युवाओं को मिलेगा टिकट

Last Updated 04 Oct 2023 06:17:37 PM IST

कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक का दौरा किया। इस बार उनकी एंट्री बिल्कुल अलग अंदाज में हुई।


सवाई माधोपुर पुलिया के पास से करीब 400 मीटर दूर कांग्रेस नेता दिनेश चौरसिया के पेट्रोल पंप तक पायलट खुद बड़ा ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे। यहां लोगों ने एक दर्जन जेसीबी मशीनों पर चढ़कर पायलट पर फूल बरसाए और उनका जोरदार स्वागत किया।

सचिन पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि युवाओं को मौका दिया जाएगा। मैं युवाओं का पक्षधर हूं, लेकिन उन्हें पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता होना चाहिए। पार्टी इस बात पर काम कर रही है कि जीतने वाले युवाओं को मौका मिले।

सचिन पायलट ने कहा, "कांग्रेस पहले से ज्यादा सीटें जीतेगी। जो युवा जीतने की स्थिति में होंगे उन्हें टिकट दिया जाएगा। पार्टी इस पर काम कर रही है। अंतिम निर्णय पार्टी लेगी।"

मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि राजस्थान में तीसरी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है। छोटे दल या अन्य लड़ेंगे, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment