Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में BJP के चुनाव अभियान का अगवा कौन, गहमागहमी तेज

Last Updated 17 Aug 2023 01:45:37 PM IST

भाजपा की राजस्थान इकाई में इस बात को लेकर अटकलें तेज हैं कि राज्य में पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व कौन करेगा। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली का दौरा कर रहे हैं और वहां डेरा डाले हुए हैं।


सूत्रों के मुताबिक, पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व तमाम नफा-नुकसान पर विचार-विमर्श के बाद जल्द ही यह सूची जारी करेगा।

यह पहले से ही ज्ञात है कि पार्टी आलाकमान ने चुनाव की बागडोर अपने हाथों में ले ली है और इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे अन्य नेता पहले से ही राज्य का दौरा कर रहे हैं।

भगवा पार्टी का खेल खराब करने वाली आ रही अंदरूनी कलह की खबरों के बीच कई दिग्गज नेता पहले ही राज्य के नेताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने के लिए कह चुके हैं। हालांकि पार्टी के भीतर गुटबाजी में कोई कमी नहीं आई है।

वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे हाल ही में पार्टी के विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुईं, जिसने कई लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद राजे ने दिल्ली जाकर दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। वह राज्य में आरएसएस नेताओं से भी मिलीं।

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि चुनाव प्रचार प्रभारी कौन होगा।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को बीजेपी ने राज्य मुख्यालय में अपनी कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। देखने वाली बात यह होगी कि बैठक में सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे या नहीं, चुनाव प्रचार प्रमुख को लेकर कोई चर्चा होती है या नहीं।

 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment