नकदी, सोने की बरामदगी का मामला : राजस्थान सचिवालय में ED के दौरे से अधिकारी हैरान

Last Updated 17 Aug 2023 12:13:50 PM IST

राजस्थान में नकदी और सोने की बरामदगी के मामले में ईडी अधिकारी अचानक सचिवालय पहुंच गए, जिससे सचिवालय के अधिकारी हैरान रह गए।


जयपुर में शासन सचिवालय के पीछे योजना भवन के बेसमेंट में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की बंद अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये कैश और एक किलो सोने की सिल्ली बरामदगी के प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम अचानक सचिवालय पहुंच गए, जिससे सचिवालय के अधिकारी हैरान रह गए।

ईडी के तीन अधिकारियों की टीम बुधवार को योजना भवन में थी। ईडी की टीम को देखते ही विभाग में हड़कंप मच गया।

ईडी अधिकारियों ने कथित तौर पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग सचिव के नाम पर एक नोटिस भेजा था। सूत्रों ने बताया कि अपने दौरे के दौरान ईडी की टीम ने योजना भवन के कमरा नंबर 207 में आईटी कमिश्नर इंद्रजीत से बातचीत की।

सूत्रों ने यह भी बताया कि योजना भवन पहुंचने से पहले ईडी अधिकारियों की एक टीम सचिवालय पहुंची थी। टीम दो वरिष्ठ अधिकारियों से मिलना चाहती थी जो उस समय दफ्तर में नहीं थे।

जानकारी के मुताबिक, आईटी विभाग के निलंबित संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव ने चार दिन की ईडी रिमांड के दौरान योजना भवन में पैसे और सोने के संबंध में जानकारी दी थी।

15 अगस्त के बाद कई अधिकारियों को इडी के नोटिस की जानकारी मिली। इसके चलते 16 अगस्त को अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे।

मई में सचिवालय के पास योजना भवन की अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये और एक सोने की ईंट बरामद हुई थी। मामले में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक एवं स्टोर प्रभारी वेद प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया गया था।
 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment