राजस्थान: गहलोत सरकार ने 30 IPS और 7 IAS के किए तबादले, 4 जिलों के एसपी भी बदले, देखें पूरी लिस्ट

Last Updated 02 Jun 2023 10:03:28 AM IST

राजस्‍थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सात व भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 30 अधिकारियों के तबादले व पदस्थापन शुक्रवार को किए।


राज्‍य के कार्मिक विभाग ने तबादले व पदस्थापन के संबंध में सुबह अलग-अलग आदेश जारी किए।

आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को पुलिस महानिदेशक (कानून व व्यवस्था) पद पर तैनात किया गया है अभी तक वह राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक थे।

आदेश के अनुसार आईएएस काना राम को निदेशक (माध्‍यमिक शिक्षा, बीकानेर) नियुक्त किया गया है। उच्‍च शिक्षा विभाग में संयुक्त शासन सचिव एमएल चौहान को उदयपुर में अतिरिक्त महानिदेशक (लोक प्रशासन संस्थान-रीपा) पद पर भेजा गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस गौरव अग्रवाल को आयुक्त (कृषि व पंचायती राज) पद पर नियुक्त किया गया है।

इसी तरह आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के तहत जंगा श्रीनिवास का नया पद महानिदेशक (प्रशिक्षण, कम्युनिटी पुलिसिंग व मानवाधिकार) होगा। आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा को महानिदेशक (साइबर अपराध व तकनीकी सेवाएं) नियुक्त किया गया है। साथ ही अजमेर व भरतपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) बदले गए हैं।



इस फेरबदल के तहत जिन स्थानों के जिला पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं उनमें भिवाड़ी, उदयपुर, करौली, झुंझुनू, जालौर, भरतपुर, जैसलमेर, सिरोही शामिल हैं।

 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment