RBSE 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, 90.49% छात्र पास

Last Updated 02 Jun 2023 01:45:16 PM IST

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज यानि 2 जून को कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम (RBSE 10th Result 2023) घोषित कर दिया है।


राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल से कक्षा 10वीं का परिणाम जारी किया। परीक्षा में कुल 90.49 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं।

जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से आरबीएसई 10वीं की मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

राजस्थान बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 10 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हालांकि, इनमें से 10 लाख 41 हजार 373 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।  

बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल लड़कियों का रिजल्ट 91.3 प्रतिशत वहीं लड़कों का 89.78 प्रतिशत रहा है।

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया था। बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चली थीं।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment