ओवैसी राजस्थान के उन परिवारों से मिले, जिनके 2 युवकों के जले हुए शव हरियाणा में मिले

Last Updated 19 Feb 2023 08:31:04 AM IST

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को राजस्थान के भरतपुर का दौरा किया और नासिर और जुनैद के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिनके जले हुए शव हाल ही में हरियाणा के भिवानी में एक जले हुए एसयूवी में मिले थे।


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी

आरोप है कि गौ तस्करी में शामिल होने के शक में दोनों मुस्लिम युवकों को जिंदा जला दिया गया।

ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "भाजपा तथाकथित गौ रक्षकों का समर्थन कर रही है।"

हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद ने कहा, "अगर दोनों राज्यों (राजस्थान और हरियाणा) की सरकारें चाहतीं तो नसीर और जुनैद की जान बच जाती। देश में शासन और प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं बची है।"

उन्होंने कहा कि शिकायतों को तभी सुना जाएगा, जब राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम को भारी बहुमत मिलेगा।

उन्होंने कहा, "राजस्थान में सभी वर्गो का ख्याल रखते हुए हम सुशासन की नींव रखेंगे।"

एआईएमआईएम नेता ने गौ रक्षकों द्वारा कथित रूप से युवकों को आग लगाने के लिए हरियाणा और राजस्थान सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, "यह देश के लिए अच्छी बात नहीं है। भारत सबका है।"

ओवैसी ने आगे कहा कि जब दोनों युवकों को राजस्थान से अगवा किया गया तो इसकी सूचना प्रशासन को दी गई, लेकिन प्रशासन जरा भी गंभीर नहीं था।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment