NIA ने राजस्थान में PFI सदस्यों के ठिकानों पर मारा छापा
Last Updated 18 Feb 2023 01:11:53 PM IST
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) राजस्थान में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कथित सदस्यों के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
![]() राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) |
सूत्रों के मुताबिक कोटा, भीलवाड़ा, सवाई, माधोपुर, बूंदी समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी शनिवार तड़के शुरू हुई और फिलहाल जारी है।
सूत्र ने कहा, वे पीएफआई के लिए काम कर रहे थे और संगठन में वरिष्ठ पद पर थे।
हाल ही में हमने आरोपियों का बयान दर्ज किया, जिन्होंने हमें उनके बारे में बताया। हमने सबूत भी जुटाए हैं, जिसके बाद छापेमारी की गई। सूत्र ने कहा कि मामले में गिरफ्तारी की संभावना है।
| Tweet![]() |