पीएम मोदी का भीलवाड़ा दौरा आज, मलसेरी डूंगरी में करेंगे पूजा-अर्चना

Last Updated 28 Jan 2023 11:11:15 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भीलवाड़ा के आसींद आ रहे हैं। गुर्जर समाज के प्रमुख आराध्य भगवान श्री देवनारायणजी के 1111वें अवतरण मोहत्सव में मोदी मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे।


मोदी शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में मलसेरी डूंगरी का दौरा करेंगे। वे उदयपुर आएंगे, यहां से वह हेलीकॉप्टर से मलसेरी डूंगरी जाएंगे और मंदिर परिसर में भगवान देवनारायण के दर्शन करेंगे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, यहां वह हवन में पूर्णाहुति देंगे और नीम का पौधा लगाएंगे, इसके बाद जनसभा होगी।

मेघवाल ने कहा कि पीएम मोदी से पहले कभी किसी प्रधानमंत्री ने मलसेरी डूंगरी का दौरा नहीं किया।

मेघवाल ने कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा बिल्कुल धार्मिक है। देश के प्रमुख स्थानों की धार्मिक विरासत को संरक्षित करने के लिए पीएम का दूरदर्शी ²ष्टिकोण है।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर 11.25 बजे मलसेरी पहुंचेंगे और 12.55 बजे तक यहां रहेंगे। वह दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले एक सभा को संबोधित करेंगे।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment