पेपर लीक एजेंटों की बजाय मास्टरमाइंड को पकड़ें : सचिन पायलट

Last Updated 16 Jan 2023 08:36:22 PM IST

राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि पेपर लीक के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया जाना चाहिए न कि छोटे दलालों को। पायलट सोमवार को नागौर के परबतसर में किसान सम्मेलन में बोल रहे थे।


पेपर लीक एजेंटों की बजाय मास्टरमाइंड को पकड़ें : सचिन पायलट

विशाल सभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा, हम युवाओं के भविष्य के बारे में चिंतित हैं। जब भी मैं यह खबर पढ़ता हूं कि हमारे राज्य में पेपर लीक हो गए हैं, या परीक्षा रद्द कर दी गई है, तो मुझे दर्द होता है।

गांव का कोई युवक अगर किसी परीक्षा की तैयारी करता है तो उसके माता-पिता को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है? ट्यूशन का पैसा कहां से आता है, किताबों का पैसा कहां से आता है। वह दिन-रात मेहनत करता है, विपरीत परिस्थितियों में परीक्षा की तैयारी करता है। अब जब गांव का युवा विपरीत परिस्थितियों में पढ़कर परीक्षा देता है तो पेपर लीक के मामले सामने आने से वाकई दुख होता है। मुझे उम्मीद है कि मामूली दलाली वसूलने वालों के बजाय गिरोह का मास्टरमाइंड पकड़ा जाएगा।

पायलट ने आगे कहा, 2013 के चुनाव में कांग्रेस के 21 विधायक रह गए थे, बीजेपी ने 163 सीटें जीती थीं। पांच साल से मेरी कोशिश थी कि हर कार्यकर्ता तक पहुंचूं। पांच साल में पदयात्रा, घेराव किया। हमने धरना दिया, लाठियां खाईं। हमने तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के क्षेत्र में बारां से झालावाड़ तक किसान न्याय यात्रा निकाली। मेरे दौरे के बाद वसुंधरा राजे को किसानों की मांगें माननी पड़ीं।

उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह किसानों के सामने झुक गई, लेकिन किसानों का आंदोलन खत्म होने के बाद भी उनकी मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया है। इसलिए हम किसान सम्मेलन के माध्यम से केंद्र से मांग करते हैं कि एमएसपी पर फसल खरीदने का कानून बनाया जाए। किसान को जहां जरूरत होगी, मैं वहां खड़ा रहूंगा।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment