पंजाब में सीकर के डॉक्टर की कार भाखड़ा नहर में गिरी, 5 लोगों की हुई मौत, 2 लापता

Last Updated 19 Apr 2022 11:07:23 AM IST

पंजाब के जालंधर में भाखड़ा नहर पुल पर सोमवार को एक कार को बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार नहर में गिर गई और उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग लापता हैं।


मृतकों में एक डॉक्टर, उनकी पत्नी, उनका बच्चा और दो रिश्तेदार शामिल हैं जबकि 2 और 4 साल की दो लड़कियां लापता हैं। परिवार राजस्थान के सीकर जिले में रहता था। लापता बच्चियों की तलाश नहर में की जा रही है।

डॉक्टर 13 अप्रैल को परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे और सोमवार रात तक वापस आने वाले थे।

सीकर के एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि हादसे की जानकारी पंजाब पुलिस ने दी।

इस हादसे में रिंगस सीएचसी में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार पूनिया, उनकी पत्नी सरिता पूनिया, पुत्र राजा उर्फ दक्ष (14), पूनिया के बहनोई राजेश देवंदा (35) व राजेश की पत्नी रीना की हादसे में मौत हो गई।

नहर में डॉक्टर की दो साल की बेटी राजवी और एक रिश्तेदार की 4 साल की बेटी गुड़िया की तलाश की जा रही है।

पूनिया की पत्नी सरिता एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका थीं। दंपति का बेटा दक्ष आठवीं कक्षा में पढ़ता था। डॉक्टर का साला देवंदा कोचिंग टीचर था और उसकी पत्नी रीना भी एक सरकारी स्कूल में टीचर थी। डॉक्टर और उसके साले का परिवार शिमला और मनाली गया हुआ था।

पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। मृतक की पहचान पर्स में मिले कागजात से हुई। हादसे की सूचना पर दिल्ली में रहने वाले मृतक डॉक्टर के बड़े भाई ओम प्रकाश पंजाब के लिए रवाना हो गए। ओम प्रकाश दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment