राजस्थान सरकार ने निरस्त की रीट लेवल-2 परीक्षा

Last Updated 08 Feb 2022 06:01:53 AM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की लेवल-2 परीक्षा निरस्त करने की घोषणा करते हुए सोमवार को कहा कि यह परीक्षा अब नए सिरे से होगी।


राजस्थान सरकार ने निरस्त की रीट लेवल-2 परीक्षा

गहलोत ने रीट परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले की जांच के बीच यह घोषणा की है।

अपने निवास पर कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा, ‘आज हमने रीट लेवल-2 की परीक्षा निरस्त करने का फैसला लिया है।

लेवल-2 की परीक्षा रद्द कर नए सिरे से परीक्षा करवाई जाएगी।’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रीट के लिए भारत सरकार की पुरानी पण्राली -पहले प्राथमिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा -ला रहे हैं।

साथ ही गहलोत ने कहा, ‘रीट के जरिए की जाने वाली भर्तियों की संख्या 32,000 से बढ़ाकर 62,000 किया जाएगा।

इनमें लेवल-1 और लेवल-2 दोनों शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्चा लीक व प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल आदि रोकने के लिए कड़ा कानून विधानसभा में लाएगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment