दो करोड़ की लूट का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

Last Updated 20 Oct 2020 02:56:29 AM IST

उदयपुर जिले के कानोड़ कस्बे में गत सोमवार देर रात घर में हुई करीब 2 करोड़ की लूट का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


दो करोड़ की लूट का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

वारदात का मास्टर माइंड सुरेश डांगी है। सभी आरोपी स्थानीय हैं व गुजरात व महाराष्ट्र में डेयरी तथा आइसक्रीम के व्यवसाय से जुड़े हैं। आरोपियों की तीन गैंग ने वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के दौरान लुटेरों ने बुजुर्ग मकान मालिक को बंधक बनाकर रखा था। वारदात की जानकारी अगले दिन सुबह पुलिस को मिली थी।
पुलिस ने बताया इस वारदात की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था। टीम ने इसमें शामिल तीन गैंग की पहचान की। एक गैंग उदयपुर-राजसमंद बेस्ड थी इसके लोग गुजरात में रह रहे थे। दूसरी मुंबई बेस्ड मद्रासी गैंग है। इनने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने शांति सिंह उर्फ शांतिलाल पुत्र खेम सिंह निवासी चित्ताैड़गढ़, सतीश सिंह उर्फ नाना पुत्र जेता निवासी चित्ताैड़गढ़, किशनलाल उर्फ सुखलाल उर्फ सुखसा पुत्र केशाजी निवासी उदयपुर, रोहित उर्फ हीरालाल पुत्र धन्ना निवासी उदयपुर, सुरेश पुत्र देवाजी निवासी उदयपुर, शक्ति बेल कुमार पुत्र तंगराज निवासी मुंबई तथा श्रवण सिंह उर्फ करण पुत्र मोहब्बत सिंह निवासी राजसमंद को अरेस्ट किया है।

कानोड़ में लुटेरों ने गत सोमवार देर रात एक घर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाश करीब 2 करोड़ का सामान लूट ले गए।
वारदात के दौरान लुटेरों ने बुजुर्ग मकान मालिक को बंधक बनाकर रखा। घर में रखे 16 लाख कैश, 1.4 किलो सोने और 125 किलो चांदी के जेवर और बर्तन लूट ले गए। लूटे गए सामान की कुल कीमत 2 करोड़ रुपए बताई गई। परिवार ने बताया कि सोहन लाल जान-पहचान वालों के साथ लेन-देन का काम करते हैं। पैसे देने के एवज की सिक्योरिटी की ज्वैलरी और कैश घर में रखा था। जो बदमाश लूटकर ले गए थे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
उदयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment