कपिल मिश्रा पहुंचे पुजारी के घर, देंगे 25 लाख की मदद

Last Updated 12 Oct 2020 03:26:15 AM IST

एक ओर जहां राजस्थान की सरकार ने राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र के गांव बुकना में पुजारी बाबूलाल वैष्णव के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।


भाजपा नेता कपिल मिश्रा

वहीं दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने पुजारी परिवार के लिए मात्र दो दिन में ही 25 लाख से ज्यादा की सहायता राशि विभिन्न संगठनों और दानदाताओं से एकत्र कर ली है, जिसे वे जल्द पुजारी के परिजनों को सौंपेंगे। वहीं पुलिस ने रविवार को इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

रविवार को दिल्ली से कपिल मिश्रा मृतक पुजारी के परिजनों का दर्द जानने के लिए बुकना गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि परिजनों के बैंक खाते में यह राशि ट्रांसफर की जाएगी। अभी पीड़ित का बैंक खाता चालू नहीं होने से तकनीकी परेशानी हो रही है। कपिल मिश्रा ने मृतक पुजारी बाबूलाल वैष्णव के परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाते हुए उनको ढाढस बंधाया, साथ ही परिजनों और मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली।

उधर भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुव्रेदी भाजपा करौली जिला अध्यक्ष बृजलाल ढिकोलिया भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। अरूण चतुव्रेदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के नुमाइंदे पीड़ित परिवार की सुध लेने नहीं पहुंचे हैं। वहीं सपोटरा के बूकना में पुजारी को जलाकर मारने के मामले में एक और आरोपी को  गिरफ्तार किया गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment