राजस्थान पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में हुआ 83.69 फीसद मतदान
राजस्थान की 33 पंचायत समितियों की 942 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए तीसरे चरण के चुनाव में 83.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
![]() |
निर्वाचन आयुक्त पी एस मेहरा ने बताया कि मंगलवार को हुए तीसरे चरण के चुनाव में मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया और सर्वाधिक मतदान 92.14 प्रतिशत जैसलमेर जिले की जैसलमेर पंचायत समिति में हुआ।
उन्होंने बताया कि अजमेर की सरवाड पंचायत समिति में 83.59, अलवर की मुंडावर पंचायत समिति में 84.53, थानागाजी में 83.67, बाड़मेर की शिव पंचायत समिति में 90.44, बाड़मेर के धनाउ में 91.69, भीलवाड़ा की हुर्डा में 86.32, बीकानेर की बज्जू (बज्जू खालसा) पंचायत समिति में 86.40, लूणकरणसर में 88.22, चूरू की चूरू पंचायत समिति में 88.40, दौसा जिले की रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति में 84.36, सकिंदरा में 83.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
मेहरा ने बताया कि जयपुर जिले की जमवा रामगढ़ पंचायत समिति में 84.71, कोटपुतली में 85.65, कोटखावदा में 85.12, जैसलमेर जिले की जैसलमेर पंचायत समिति में 92.14, नाचना में 90.77, सांकडा में 90.82, जालौर जिले की भीनमाल पंचायत समिति में 69.23, चितलवाना में 85.64, झुंझनूं की सिंघाना में 82.01, मंडावा में 80.90 और पिलानी में 81.42 प्रतिशत मतदान हुआ। जोधपुर की धावा में 82.83 प्रतिशत, घंटीयाली में 91.16, लूणी में 73.52, करौली की ¨हडौन में 83.23 प्रतिशत, नागौर जिले की मकराना पंचायत समिति में 82.11, रियान में 85.12, प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी में 85.76, सुहागपुरा में 89.78, सीकर की धोद पंचायत समिति में 83.87, उदयपुर जिले की गोगुंदा पंचायत समिति में 79.11 और सायारा में 71.39 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 31 लाख 87 हजार 585 मतदाताओं में से 26 लाख 522 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने बताया कि 975 पंचायत समितियों में 32 सरपंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि जयपुर की कोटखावदा पंयाचत समिति की बल्लूपुरा ग्राम पंचायत में किसी भी व्यक्ति द्वारा नाम निर्देशन पा प्रस्तुत नहीं करने के कारण वहां चुनाव नहीं हुए। इससे पहले प्रथम चरण में 83.50 एवं दूसरे चरण में 84.67 प्रतिशत मतदान हुआ। अब पंचायत चुनाव का चौथा एवं अंतिम चरण दस अक्टूबर को होगा।
| Tweet![]() |