राजस्थान: कल विधानसभा में गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। भाजपा विधायक दल की गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
![]() गुलाब चंद कटारिया |
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने बैठक के बाद कहा कि विधानसभा के शुक्रवार से शुरू हो रहे सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।
We are bringing a no-confidence motion tomorrow in the Assembly along with our allies: Gulab Chand Kataria, Leader of Opposition in #Rajasthan Assembly pic.twitter.com/5Pwbift3yQ
— ANI (@ANI) August 13, 2020
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के अलावा राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया ने भी कहा है कि सरकार में बहुत सारे मतभेद हैं। जिस तरह से उन्होंने संघर्ष किया है, संभावना है कि वे विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव ला सकते हैं, लेकिन हम भी अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तैयार हैं।
There are a lot of differences in the government. The way they have struggled, there are chances that they might bring a vote of confidence in the Assembly but we are also ready to bring a no-confidence motion: Satish Punia, BJP Rajasthan President pic.twitter.com/JsRyIxN3OL
— ANI (@ANI) August 13, 2020
बता दें कि कल से राजस्थान विधानसभा का नया सत्र शुरू होने जा रहा है और विपक्ष की इस चुनौती के बाद अब गहलोत सरकार को सरकार बचाने के लिए फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना होगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पिछले महीने 18 अन्य पार्टी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ खुलकर बगावत की थी। फिर उन्हें उपमुख्यमंत्री और पार्टी के राजस्थान प्रमुख के रूप में बर्खास्त कर दिया गया। हालांकि अब कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में संकट अब एक "बंद अध्याय" है और इसकी सरकार का समर्थन करने वाले सभी विधायक राज्य सरकार को मजबूत करने , कोविड -19 और आर्थिक आपदाओं से लड़ने की दिशा में काम करेंगे।
शाम 5 बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
इस बीच राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक गुरुवार शाम पांच बजे होगी। कांग्रेस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक शाम पांच बजे मुख्यमंत्री निवास में बुलाई है। इसमें शुक्रवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में रणनीति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट व कांग्रेस के अन्य बागी विधायकों के भी शामिल होने की संभावना है। बैठक से ठीक पहले कांग्रेस ने कांग्रेस ने विधायक विश्वेंद्र सिंह तथा भंवर लाल शर्मा का निलंबन गुरुवार को रद्द कर दिया।
| Tweet![]() |