गहलोत का भाजपा में फूट का दावा

Last Updated 10 Aug 2020 02:06:50 AM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा में फूट का दावा किया है। उन्होंने कहा, सरकार में तो हम लोग हैं।




गहलोत का भाजपा में फूट का दावा

खरीद-फरोख्त हो रही थी इसलिए हमें विधायकों को एकसाथ रोकना पड़ा। पर भाजपा के विधायकों को किस बात की चिंता है। वह लोग बाड़ेबंदी कर रहे हैं तीन-चार जगह पर, वो भी चुन-चुनकर के, उनमें इतनी बड़ी फूट पड़ गई दिखती है।

जैसलमेर में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा विधायकों की बाड़ेबंदी पर गहलोत ने कहा, भाजपा में वो क्या करते हैं, उससे मुझे कोई मतलब नहीं है। मुझे तो यह मतलब है कि भाजपा के लोग देश में लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं। देश की जनता और प्रदेश की जनता इसको बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा, सरकार में तो हम लोग हैं। हमारी खुद की प्रतिबद्धता है कि कभी नहीं करना चाहिए तो हमारी सरकार कैसे कर सकती है। ऐसा सोशल मीडिया पर चला गया कि पता नहीं हमारे खुद के विधायकों पर विश्वास न हो. यह षडयंत्र का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, राज्य में सरकार को अस्थिर करने की इन घटनाओं को लेकर आज घर-घर में गुस्सा है। यह भाजपा के नेताओं के लिए और उन नेताओं के लिए है जो हमारी पार्टी के थे और चले गए. मैं समझता हूं कि वो खुद समझ रहे होंगे। अधिकांश लोग वापस आ जाएंगे हमारे साथ।

भाषा
जैसलमेर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment