राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए, एक की मौत

Last Updated 26 Jun 2020 12:44:22 PM IST

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 380 हो गई है।




वहीं, राज्य में संक्रमण के 91 नये मामले सामने आने के बाद इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 16387 पर पहुंच गई । राज्य में 3702 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जोधुपर में एक और संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 380 हो गई है। वायरस संक्रमण से जयपुर में 152 जबकि जोधपुर में 38 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा भरतपुर में 31, कोटा में 22,अजमेर में 15, बीकानेर में 13 और नागौर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 23 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 91 नये मामले सामने आये। इनमें कोटा में 23, भरतपुर में 17, जयपुर में 15, करौली में 13, झुंझुनू में सात, पाली व सिरोही में पांच पांच नये मामले शामिल हैं।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था।

राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment