राजस्थान : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में 2 गिरफ्तार

Last Updated 09 Jun 2020 09:30:54 AM IST

बीकानेर और झुंझुनू के दो युवकों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।


उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ता और राजस्थान पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में दोनों को गिरफ्तार किया।

राजस्थान पुलिस इंटेलिजेंस के अतिरिक्त महानिदेशक, उमेश मिश्रा ने सोमवार को यह जानकारी दी है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास तिलोतिया और चिमनलाल के रूप में हुई है। दोनों फेसबुक के जरिए हनीट्रैप हो गए थे।

विकास झुंझुनू का रहने वाला है और उसके पिता सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि चिमनलाल सेना के महाजन फायरिंग रेंज के लिए पानी की आपूर्ति करता था।

अधिकारियों ने कहा कि विकास भारतीय सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां बिकानेर में अपने पाकिस्तानी आकाओं के पास भेजता था।

जांच से पता चला है कि अबतक वह सेना की युद्ध व्यवस्था, कंपोजिशन, सैन्य लड़ाई फॉर्मेशन व्यवस्था, गोला-बारूद के फोटो और अत्यंत गोपनीय सूचना पाकिस्तान को भेज चुका है।

विकास फायरिंग रेंज की तस्वीरें चिमनलाल से हासिल करता था, जो पानी की आपूर्ति के समय तस्वीरें उतार लेता था। उसके बाद वह विकास के भाई हेमंत के खाते में पाकिस्तान से पैसे हस्तांतरित करवाता था, ताकि उनपर किसी को शक न हो।

पुलिस ने हेमंत को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

मिश्रा ने आगे कहा कि कथित संदिग्धों की गतिविधियों के बारे में प्राथमिक खास जानकारी राजस्थान राज्य स्पेशल ब्रांच को सैन्य खुफिया लखनऊ ने प्रदान की और बाद में दोनों एजेंसियों ने आगे की जांच के लिए मिलकर काम किया।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment