कांग्रेस के 25 विधायक गुजरात से सिरोही लाए गए

Last Updated 08 Jun 2020 03:40:56 AM IST

गुजरात में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई है।


कांग्रेस के 25 विधायक गुजरात से सिरोही लाए गए

मतदान के करीब दो सप्ताह पहले तीन कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी ने अपने करीब 25 विधायकों को गुजरात-राजस्थान की सीमा पर स्थित प्रदेश के सिरोही जिले के अंबाजी रोड स्थित वाइल्ड विंड्स रिसोर्ट शिफ्ट किया है।

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने भाजपा पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के दवाब में सिरोही जिला प्रशासन के अधिकारी रिसोर्ट में करीब 50 लोगों जिसमें 25 विधायक और अन्य लोगों को ठहराया है। 

गुजरात कांग्रेस नेता सिद्धार्थ पटेल की देखरेख में लाए गए विधायकों में चंदन ठाकोर, भरत ठाकोर, गेनीबेन ठाकोर, शिवभाई भूरिया, गुलाबसिंह राजपूत, कांति खराडी, सीजे चावड़ा, बलदेव ठाकोर, रीत्विक मकवाणा, राजेश गोहिल, महेश पटेल, राजेंद्र सिंह ठाकोर, अश्विन कोटवाल, वजेसी पणदा, जशूभाई पटेल, नौशाद सोलंकी, लखभाई भरवाड, नाथाभाई पटेल व सुरेश पटेल कुछ और विधायक भी शमिल हैं। 40 और विधायकों को राजकोट ले जाया गया है।

श्यामसुंदर शर्मा/सहारा न्यूज ब्यूरो
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment