राजस्थान : निजामुद्दीन से लौटे 183 जमात सदस्यों की होगी स्क्रीनिंग

Last Updated 01 Apr 2020 08:19:00 PM IST

दिल्ली में पिछले महीने आयोजित तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले राजस्थान के लगभग 183 निवासियों की पहचान की गई है, जिनमें नेपाल के पांच लोग भी शामिल हैं।


निजामुद्दीन से लौटे 183 जमात सदस्यों की होगी स्क्रीनिंग

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि माना जा रहा है कि इन लोगों ने राज्य के 13 जिलों में प्रवेश किया है, इन सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने झुंझुनू, दौसा, अलवर, टोंक, श्रीगंगानगर, भरतपुर, करौली, जोधपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, चूरू और जयपुर शहर में प्रवेश किया है।

सिंह ने कहा, यह संभव है कि अन्य राज्यों से यहां आने वाले तबलीगी सदस्य भी दिल्ली में मरकज के संपर्क में आए हों। जिला मजिस्ट्रेटों और जिला पुलिस अधीक्षकों को इन लोगों की स्क्रीनिंग के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा इन्हें चिकित्सा आइसोलेशन व एकांतवास में रखने के लिए भी कहा गया है।

सिंह ने कहा कि राजस्थान के ऐसे निवासियों की पहचान करने के लिए गहन जांच की गई है, जो दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात में भाग लेने गए व अन्य सदस्यों के संपर्क में आए और फिर राज्य लौट आए।

 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment