जयपुर: आईसीयू में नर्सिग स्टाफ का हाथ बटाएगा रोबोट, एसएमएस अस्पताल में ट्रायल शुरू

Last Updated 26 Mar 2020 10:11:46 AM IST

उत्तर भारत के सबसे बड़े़ राजकीय सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना पीडि़तों के इलाज में रोबोट का उपयोग संभव हो पाएगा। रोबोट को काम में लेने के लिए अब बुधवार को एसएमएस अस्पताल के आइसोलेशन और आईसीयू वार्ड़ में ट्राइल की गई।


ट्राइल काफी हद तक सफल रहने के बाद अब ड़ॉक्टरों और नर्सिग स्टॉफ का हाथ बटाने के लिए रोबोट उपयोग तत्काल शुरू करने का निर्णय किया जा रहा है।

अस्पताल प्रशासन का मानना है कि रोबोट के सहयोग के कारण कोरोना के संक्रामण से बचा जा सकेगा। एमएसएस मेडि़कल कॉलेज प्राचार्य ड़ॉक्टर सुधीर भंड़ारी ने स्वीकार किया कि बुधवार को कोरोना आइसोलेशन और आईसीयू वार्ड़ में रोबोट के उपयोग की ट्राइल शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि यह पद्धति अधिक कारगर रहने पर इसका उपयोग नियमित रूप से ऐसी गंभीर परिस्थितियों में किया जा सकेगा। अब कोरोना पीडि़़त मरीजों के इलाज में रोबोट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सहारा न्यूज़ ब्यूरो
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment