जयपुर: ट्रक-स्कार्पियो की टक्कर में सात लोगों की मौत, एक घायल

Last Updated 20 Jan 2020 10:04:41 AM IST

राजस्थान में चुरु जिले के सालासर थाना क्षेत्र में कल देर रात एक स्कार्पियो के ट्रक से टकराने से सात लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।


पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर स्कार्पियो में आठ लोग डेगाना की ओर जा रहे थे कि टोलनाके के पास नामा गांव में अचानक तेजी से जा रही स्कार्पियो सामने जा रहे ट्रक के पीछे टकरा गयी। इससे इमरान खान, गाजी खान, इमरान खान, रफीक, बाबू खान, इकबाल और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि खुशी मोहम्मद घायल हो गया। उसे सीकर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
   
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईर से प्रार्थना है कि वे उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।’’

 

वार्ता/भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment