हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ा, बाल-बाल बचे अलवर सांसद

Last Updated 30 Jun 2019 04:39:19 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलवर से सांसद महंत बालकनाथ रविवार को बाल-बाल बच गए जब अलवर में लैंड करते समय उनके हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया और हवा में लहराता हुआ दिखने लगा। यह मामला कोटकासिम क्षेत्र के लाडपुर गांव का है।


अलवर में लैंड करते समय हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ा

भारतीय जनता पार्टी के अलवर से सांसद महंत बालकनाथ दिल्ली से बाबा सोमनाथ महाराज की 19वीं बरसी पर आयोजित वार्षिक मेले में शामिल होने अलवर आ रहे थे।

लाडपुर में अस्थाई हेलीपैड पर लगभग 10.30 बजे लैंडिंग करते समय हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया और हिचकोले खाने लगा। पायलट ने इसके तुरंत बाद हेलीकॉप्टर पर अपना नियंत्रण कर लिया जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई और महंत बालकनाथ और उनके साथियों का जीवन बच गया।

अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि एयर प्रेशर बहुत मजबूत था और हेलीपैड भी समतल नहीं था, जिसके कारण हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया।



इसके बाद पायलट ने पास के गांव खुशखेड़ा में एक हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारने की कोशिश की लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिली। सांसद को इसके बाद दिल्ली लौटना पड़ा। वे अब बाबा सोमनाथ महाराज के आश्रम सड़क मार्ग से जाएंगे।

महंत बालकनाथ ने कांग्रेस के जितेंद्र सिंह को बड़े अंतर से हराकर अलवर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment