चार्जशीट में पहलू खान गो तस्कर, सियासत तेज

Last Updated 30 Jun 2019 06:25:16 AM IST

दो साल पुराने मॉब लिचिंग मामले में राजस्थान पुलिस ने मृतक पहलू खान (55) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।


चार्जशीट में पहलू खान गो तस्कर, सियासत तेज

चार्जशीट में पहलू खान को गो तस्कर बताया गया है। चार्जशीट में पहलू, उसके बेटों इरशाद (25) और आरिफ (22) पर राजस्थान गोजातीय पशु अधिनियम 1995 की धारा 5, 8 और 9 के तहत मामला बनाया गया है। अप्रैल 2017 में पहलू खान से गो-तस्करी के शक में भीड़ ने मारपीट की थी। बाद में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह चार्जशीट पिछले साल गहलोत सरकार के सत्ता में आने के 13 दिन बाद 30 दिसम्बर को तैयार की गई। इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई। इससे पहले 2018 की शुरुआत में राज्य की भाजपा सरकार के दौरान भी पहलू खान के दो साथियों के खिलाफ इसी तरह की चार्जशीट दायर की गई थी।

इन लोगों की भीड़ ने पिटाई की थी। इस मामले में दो एफआईआर हुई हैं। एक एफआईआर जहां पहलू और उसके परिवार पर हमला करने वाली भीड़ को आरोपी बनाया गया है। वहीं दूसरी एफआईआर पहलू खान और उसके परिवार के खिलाफ की गई है। इस एफआईआर में पहलू और उसके परिवार पर गो-तस्करी का आरोप लगाया गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
जयपुर/अलवर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment