राजस्थान:15वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

Last Updated 15 Jan 2019 03:19:08 PM IST

राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा का पहला सत्र आज शुरु हुआ और इसके पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई।


राजस्थान:15वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू (फाइल फोटो)

प्रोटेम स्पीकर गुलाब चंद कटारिया ने पूर्वाहन 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरु की तथा सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई। गहलोत ने हिन्दी में शपथ ली। इसके बाद उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा मंत्री प्रमोद जैन भाया, विेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, गोविन्द्र सिंह डोटासरा सहित अन्य मंत्रियों एवं पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ तथा अन्य नव निर्वाचित विधायकों ने विधानसभा सदस्य की शपथ ली।   
   
इस दौरान विधायक वासुदेव देवनानी, अशोक लाहोटी, छगन सिंह राजपुरोहित, जोगेर गर्ग, विट्ठलशंकर अवस्थी, धर्मनारायण जोशी, पब्बाराम विश्नोई, मदन दिलावर आदि ने संस्कृत में शपथ ली जबकि जाहिदा खान एवं प्रशांत बैरवा ने अंग्रेजी में शपथ ली।
   
आधा दर्जन विधायकों ने राजस्थानी भाषा में शपथ लेने की ईच्छा जताई लेकिन प्रोटेम स्पीकर ने वैधानिक बाध्यता के कारण उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। बाद में कुछ विधायकों ने मुंह पर पट्टी बांधकर अपना विरोध भी जताया। विधायक इंद्रा देवी और गंगा देवी को प्रोटेम स्पीकर ने एक एक शब्द बोलकर विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई। बाद में विधानसभा की कार्यवाही बुधवार पूर्वान ज्ञारह बजे तक स्थगित कर दी गई।   
  
विधानसभा अध्यक्ष के लिए डॉ सी पी जोशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया हैं। नामांकन के समय गहलोत, पायलट, राजे एवं राठौड़ तथा कई विधायक उनके साथ थे।
 

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment