राजस्थान: आवारा गायों को 'गोद' लेने वालों को 15 अगस्त-26 जनवरी पर सम्मानित करेगी गहलोत सरकार

Last Updated 14 Jan 2019 03:06:46 PM IST

राजस्थान में गौ संरक्षण को बढावा देने के लिए राज्य की नयी गहलोत सरकार ने आवारा गाय गोद लेने वालों को स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने का फैसला किया है।


आवारा गायों को 'गोद' लेने वालों को सम्मानित करेगी गहलोत सरकार

गोपालन निदेशालय ने इस बारे में सभी जिला कलेक्टर को एक पत्र भेजा है। इसमें उनसे कहा गया है कि वे दानदाताओं, एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा गौ प्रेमियों को आवारा गाय गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके तहत आवारा गायों को गोद लेने वालों और उनके लिए कल्याणकारी गतिविधियों में भाग लेने वालों को गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।    

गोपालन निदेशक विश्राम मीणा ने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य लोगों के सहयोग से गो संरक्षण करना है। जो लोग गायों को गोद लेंगे या उनके कल्याण के लिए अंशदान करेंगे उन्हें स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा।’’     

इस बारे में सभी जिला कलेक्टर को 28 दिसंबर को एक पत्र जारी किया गया है। 
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment