राजस्थान: गहलोत सरकार में मंत्री ममता भूपेश के विवादित बोल- पहला काम हमारी जाति के लिए

Last Updated 02 Jan 2019 11:47:58 AM IST

राजस्थान की महिला और बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ममता भूपेश ने अलवर जिले के रैणी कस्बें में आयोजिक एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया है


राजस्थान: ममता भूपेश (फाइल फोटो)

अशोक गहलोत सरकार में एक मात्र महिला मंत्री ममता भूपेश अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व करती है।       

रविवार को ‘‘बैरवा दिवस‘‘ पर अलवर में आयोजित एक कार्यक्रम में ममता भूपेश ने लोगों को विश्वास दिलाया कि जब भी उनके लोगों को आवश्यकता होगी, वह मौजूद रहेंगी।’’   

उन्होंने कहा ‘‘जब भी हमारी आवश्यकता होगी, मैं कभी आपको पीठ नहीं दिखाउंगी। मैं यह विश्वास दिलाना चाहती हूं कि हमारा पहला काम हमारा हमारी जाति के लिये, उसके बाद हमारे समाज के लिये और फिर सर्व समाज के लिये, सबके लिये होगा। हमारी कोशिश रहेगी कि हम सबके लिये काम करें, सबको लाभ दे पायें‘‘।     

भूपेश ने कहा ‘‘जिस विभाग का जिम्मा मुझे दिया गया है, उसमें ऐसी कई योजनाएं है, जिससे आप लाभान्वित हो सकते हैं।‘‘ मंत्री से उनके बयान के बारे में संपर्क नहीं हो पाया।

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment