स्वाईन फ्लू के बढ़ते प्रकोप के कारण चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द

Last Updated 01 Sep 2017 07:14:26 PM IST

राजस्थान में स्वाईन फ्लू के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकारी चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.


(फाइल फोटो)

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने शुक्रवार को संभाग के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी. सराफ ने बताया कि राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण सरकारी चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने बताया कि सरकार ड्यूटी जॉइन नहीं करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ भी सख्त है और प्रदेश के 911 चिकित्सकों को उनकी लापरवाही के लिए चिहनित भी किया गया है.
उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी स्थिति में चिकित्सकीय सुविधाओं में कमी नहीं आने देगी और प्रदेश की जनता को अच्छा स्वास्थ्य लाभ दिलाए जाने के प्रयास कर रही है. 



बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की तथा चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि राज्य में इस वर्ष अब तक स्वाईन फ्लू के मरीजों की संख्या नौ सौ से अधिक पहुंच गई जबकि इससे करीब नब्बे लोगों की मौत हो चुकी हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment