राजस्थान में स्वाईन फ्लू से बीजेपी विधायिका कीर्ति कुमारी का निधन

Last Updated 28 Aug 2017 11:13:51 AM IST

राजस्थान के मांडलगढ़ विधायिका कीर्ति कुमारी का आज फोर्टिस अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी. वह 45 साल की थी.


बीजेपी विधायिका कीर्ति कुमारी का निधन (फाइल फोटो)

कीर्ति कुमार ने सवेरे फोर्टिस अस्पताल में सवेरे सात बजे अंतिम सांस ली. वह स्वाईन फ्लू से पीडित थी और कल रात ही फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह बिजौलिया राजघराने की बेटी थी.
           
विधायिका को गत 26 अगस्त को कोटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें स्वाइन फलू की पुष्टि के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सीय उपकरणों की कमी के कारण कल रात ही उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

चिकित्सकों के अनुसार स्वाईन फ्लू के साथ फेफेडों में संक्रमण व सांस लेने में तकलीफ के लिये उनका उपचार चल रहा था. विधायिका के निजी स्टाफ के अनुसार एक दर्जन चिकित्सकों के दल ने उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया.


          
विधायिका के निधन की सूचना मिलते ही उनके विधानसभा क्षेा के लोग अस्पताल के बाहर जुटने लगे है.
   
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी वी सतीश सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment