राजस्थान में बिछेगा सड़कों का जाल, मोदी आज करेंगे परियोजनाओं का शुभारंभ

Last Updated 29 Aug 2017 10:31:30 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में सड़कों का जाल बिछाकर बुनियादी ढांचे के विकास का नया इतिहास लिखने को तैयार हैं.


मोदी राजस्थान में आज करेंगे परियोजनाओं का शुभारंभ (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री मंगलवार को यहां राजस्थान की 11 राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे जबकि छह नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

राज्य में ग्रामीण इलाकों तक सड़कों का जाल बिछाने का लक्ष्य रखा गया है. 15 हजार करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत करने के साथ-साथ अगले दो वर्ष के भीतर दो लाख करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की शुरुआत करने का लक्ष्य है.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चल एनडीए सरकार ने राजमागरे के निर्माण में तेजी दिखाई है. यही कारण है कि तीन वर्ष के भीतर राजस्थान में राजमार्गों का विस्तार हुआ है और राजमार्ग की लंबाई सात हजार किलोमीटर से बढ़कर 14 हजार किलोमीटर तक पहुंच गई है.

केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गड़करी का देशभर में राजमागरे की लंबाई एक लाख किलोमीटर से बढ़ाकर दो लाख किलोमीटर का करने का है. इस क्रम में राजस्थान में एक्सप्रेस वे और राजमार्ग की कई परियोजाएं लायी जाएंगी. इस तरह से राज्य में बुनियादी ढांचा मजबूत होगा.
लोकार्पण परियोजनाएं

  • 6 लेन केबल ब्रिज कोटा में, चंचल नदी पर बना, लागत 278 करोड़.
  • 4 लेन गोमती चौराहा-उदयपुर खंड एनएच-8, लागत  1129 करोड़.
  • 4 लेन राजनंद-भीलवाड़ा खंड एनएच- 758 रुपए 1360 करोड़. दो लेन अपग्रेडेशन.
  • भीम- पारासोली खंड एनएच 148डी, लागत 89 करोड़.
  • पारासोली-गुलाबपुरा खंड एनएच 148डी, लागत 98 करोड़.
  • लंबिया - रायपुर खंड एनएच 458, लागत 192 करोड़.
  • लडनूं-डेगना-मेरटा सिटी खंड एनएच 458, लागत 301 करोड़.
  • बगुंडी-बाड़मेर एनएच 112, लागत 200 करोड़.
  • फतेहपुर- सालासर- राज/ हरियाणा सीमा एनएच 65, लागत 672 करोड़.
  • जोधपुर-पोखरण खंड एनएच 114 , लागत 365 करोड़.
  • जोधपुर-पचपदरा खंड एनएच 112, लागत 244 करोड़.
  • नागौर बाईपास एनएच 65, लागत रुपए 301 करोड़.
  • अन्य 48 परियोजनाएं, लागत रुपए  381 करोड़.
  • कुल लागत रुपए 5610 करोड़.

आधारशिला परियोजनाएं

  • 4 लेन बार- जोधपुर एनएच खंड 112, लागत 1249 करोड़.
  •  6 लेन किशनगढ़-गुलाबपुरा खंड एनएच 79ए एवं 79, लागत रुपए 1184 करोड़.
  • 6 लेन गुलाबपुरा-चित्ताैड़गढ़ खंड एनएच 79, लागत रुपए  1378 करोड़.
  • 6 लेन चित्ताैड़गढ़ से उदयपुर खंड 76, लागत 1223 करोड़.
  • 6 लेन का न्यू उदयपुर बाईपास एनएच 8, लागत 724 करोड़.
  • 6 लेन उदयपुर से राजस्थान/ गुजरात सीमा एनएच 8, लागत रुपए 1616 करोड़.
  • जयपुर रिंग रोड, लागत रुपए  1668 करोड़.
  • 2 लेन बलोतरा-संकदेवरा एनएच 325, लागत 178 करोड़. (1)
  • 2 लेन बलोतरा-संगदेवरा खंड 325, लागत 164 करोड़.
  • 4 लेन सीसी रोड, झालावाड़ एनएच 12, लागत 80 करोड़.
  • 2 लेन आरओबी एनएच 709 एक्स. निकट सादुसपुर रेलवे स्टेशन, लागत 24 करोड़.

 

विनोद श्रीवास्तव/एसएनबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment