जयपुर में प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग रोकने के लिए अभियान

Last Updated 16 Jun 2017 03:14:29 PM IST

जयपुर नगर निगम की ओर से प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग नियंत्रित करने और दुकानों के बाहर कचरा पेटी नहीं रखने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.


फाइल फोटो

जयपुर के नगर आयुक्त रवि जैन के अनुसार जयपुर में प्लास्टिक थौलियों  का उपयोग करने और दुकानों के बाहर कचरा पेटी नहीं रखने वालों के खिलाफ शुरू हुए अभियान का असर नजर आ रहा है.

कारोबारियों और लोगों का सहयोग मिल रहा है कुछ स्थानों पर नियमों की अनदेखी करने पर कारोबारियों को चेतावनी भी दी गयी है.
    
जैन ने कहा कि थैलियों काथोक कारोबार करने वाले तीन लोगों के गोदाम सीज किये गये है, यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी . उन्होंने कहा कि कारोबारियों और लोगों से को पहले समझाया जाएगा और बाद में इसे कड़ाई से लागू किया जाएगा.
    
कानून की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment