राजस्थान: महिलाएं बजाती हैं थालियां, संदेश- खुले में शौच करना मना है

Last Updated 09 May 2017 11:07:39 AM IST

राजस्थान में झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में खुले में शौच करने वालों को भगाने के लिए महिलाएं थाली बजाती है.


फाइल फोटो

दुर्गंध से परेशान महिलाएं अल सुबह और शाम के वक्त खुले में शौच के लिए आने वालों को भगाने के लिए थालियां बजाती हैं. पिछले करीब एक माह से महिलाओं के

लिए यह सब करना दिनचर्या का हिस्सा बन गया है. वार्ड 26 के गणपति नगर की महिलाएं एक महिने से सुबह-शाम थालियां बजाकर खुले में शौच करने आने वालों को भगाती हैं.
       
कॉलोनी में रहने वाली पंचायत समिति चिड़ावा की एलडीसी सुमन पत्नी विनोद रणवा ने करीब एक माह पहले यह तरीका अपनाया था. तब उसने देखा कि बोतलें हाथ में लिए इस क्षेा में शौच के लिए आने वाले लोग थालियां-बर्तन बजते ही रास्ता बदलकर दूसरी तरफ जाने लगे.


      
गणपति नगर में रहने वाली महिलाओं ने खुले में शौच करने वालों को भगाने के लिए अपनी सुविधा के मुताबिक जिम्मेदारी बांट रखी है.

इसके लिए दो अलग-अलग दल बनाए गए हैं. सुबह की पारी में घरेलू महिलाएं और शाम के वक्त नौकरी पेशा (कामकाजी) महिलाएं थालियां-बर्तन बजाने की जिम्मेदारी निभाती हैं. इस दल में शिक्षिका सुमन लमोरिया, रेखा स्वामी सहित अन्य महिलाएं शामिल हैं.
 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment