विश्वविद्यालयों में शुरू किए जाएंगे रोजगारपरक पाठ्यक्रम : माहेश्वरी

Last Updated 05 May 2017 07:27:09 PM IST

राजस्थान की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा है कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में शुरू किए जाएंगे रोजगारपरक पाठ्यक्रम में शीघ्र रोजगारपरक एवं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पाठ्यक्रम शुरु किये जायेंगे.




उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी (फाइल फोटो)

माहेश्वरी शुक्रवार को जयपुर में शिक्षा संकुल में प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से चर्चा कर रही थीं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में विश्वसनीयता और गंभीरता बनी रहे इसके लिए उच्च तकनीक की मदद से प्रजेंटेशन बनाया है, जिसे कॉलेजों में लागू करने के भी निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में विश्वविद्यालयों में प्रवेश से डिग्री तक प्राप्त होने वाली समस्त प्रक्रिया को एकीकृत करते हुए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर विकसित करने और शिक्षण सामग्री को डिजिटल किया जाएगा.



उन्होंने आगामी पांच से सात अगस्त को होने वाले फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन की तैयारियों के बारे में कुलपतियों से चर्चा की. इस मेले के माध्यम से विज्ञान, तकनीक, कृषि के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों से लोगों को रूबरू कराया जाएगा.

इसमें देश-विदेश की विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षक और छात्र भी हिस्सा लेंगे.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment