राजस्थान में भारतीय पुलिस सेवा के 46 अधिकारियों के तबादले किए

Last Updated 05 May 2017 05:59:51 PM IST

राजस्थान सरकार ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा के 46 अधिकारियों के तबादले किए है.


राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (फाइल फोटो)

आदेशानुसार डॉ़ सुनील कुमार महरो को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक टेलीकॉम्यूनिकेशन एवं टेकनीकल, दलपत सिंह दिनकर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक काम्युनिटी पॉलिसिंग, डॉ रवि प्रसाद मेहरडा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर,संजीब कुमार नर्जरी को पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय जयपुर, एस सेंगाथिर को पुलिस महानिरीक्षक इंटेलीजेंस प्रथम जयपुर, डॉ बी एल मीणा को पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था जयपुर, हरिप्रसाद शर्मा को पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, महेश कुमार गोयल को पुलिस महानिरीक्षक इंटेलीजेंस द्वितीय जयपुर और महेन्द्र सिंह चौधरी को  पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर के पद पर लगाया गया है.

इसी प्रकार डॉ़ नितीन दीप ब्लग्गन को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय जयपुर, हिंगलाजदान को पुलिस उपमहानिरीक्षक इंटेलीजेंस जयपुर, श्रीमती एस परिमाला को पुलिस अधीक्षक यातायात जयपुर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता को पुलिस अधीक्षक इंटेलीजेंस जयपुर, रविदत्त गौड पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था, डॉ विष्णुकांत को प्राचार्य आरपीटीसी जोधपुर, अंशुमन भोमिया पुलिस अधीक्षक कोटा (शहर), राजेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक अजमेर, सत्येन्द्र सिंह पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर उत्तर तथा सवाईसिंह गोदारा को पुलिस अधीक्षक बीकानेर के पद पर लगाया गया है.

आदेश के अनुसार हेदर अली जैदी को कमाण्डेन्ट पांचवी बटालिन आरएसी जयपुर, अनिल कुमार टाक को पुलिस अधीक्षक भरतपुर, कैलाश चंद्र विश्नोई को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर, डॉ अमनदीप सिंह कपूर को पुलिस उपायुक्त पूर्व जोधपुर, डॉ़ पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण, सत्येन्द्र कुमार को पुलिस अधीक्षक सतर्कता जयपुर, श्रीमती लवली कटियार पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर, राहुल कातकेय कमाण्डेन्ट द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा, हरेन्द्र कुमार महावत को पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर तथा ओमप्रकाश द्वितीय को पुलिस अधीक्षक सिरोही के पद पर लगाया गया है.



इसी प्रकार कालूराम रावत पुलिस अधीक्षक बांसवाडा, कल्याणमल मीणा को कमाण्डेंट सातवी बटालियन आरएसी भरतपुर, सुनिल कुमार विश्नोई पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर, मनीष अग्रवाल द्वितीय को पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं, शिवराज मीणा को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ, हिम्मत अभिलाष टांक को पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर, विकास शर्मा को पुलिस अधीक्षक जालोर तथा डॉ राजीव पचार को पुलिस अधीक्षक कोटा (ग्रामीण) के पद पर लगाया गया है.

इसी तरह यादराम फांसल को पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ, योगेश दाधीच को पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण, मनोज कुमार को पुलिस अधीक्षक राजसमंद, मामनसिंह यादव को पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर, भुवन भूषण यादव को पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर, आनंद शर्मा को पुलिस अधीक्षक झालावाड, आदर्श सिधू को पुलिस अधीक्षक बूंदी, सुश्री तेजस्विनी गौतम को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार विभाग जयपुर तथा चुनाराम जाट को कमाण्डेंट स्टेट डिजास्टर रैस्पोन्स फोर्स जयपुर के पद पर लगाया गया है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment