जयपुर के बेरोजगारों को झटका : हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती रद्द की

Last Updated 28 Apr 2017 11:33:35 AM IST

जयपुर हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 को रद्द कर दिया है. अदालत ने नए सिरे से विज्ञापन जारी करते हुए चार माह में भर्ती प्रकिया पूरी करने के आदेश दिए हैं.


फाइल फोटो

भर्ती के लिए करीब पांच लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था और इससे करीब 13 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी थी.

राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 13 हजार पदों के लिए रिक्तियां निकालीं थीं और रीट के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार कर भर्ती होनी थी. इसके लिए करीब पांच लाख
अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. इस भर्ती के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई थीं.

याचिकाकर्ताओं का कहना था कि भर्ती रीट के आधार पर तैयार मेरिट से नहीं हो सकती है. रीट में किसी विषय के विशेषज्ञ होने की जानकारी सामने नहीं आ सकती है. भर्ती स्नातक और बीएड के विषय और उसके अंकों को शामिल करते हुए होनी चाहिए ताकि विशेष विषय के पूरे ज्ञान का मूल्यांकन हो सके.



राज्य सरकार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि विषय ज्ञान के बाद रीट के जरिए समग्र मूल्यांकन होता है जिसके आधार पर भर्ती की जा रही है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद बीते दिनों कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस पर बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नन्द्राजोग की खंडपीठ ने सुरक्षित रखा फैसला सुनाया.
 

  • हाईकोर्ट ने नए सिरे से चार माह में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का दिया आदेश
  • 13 हजार शिक्षकों की होनी थी भर्ती, पांच लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

 

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment