राजस्थान में दो वीर सपूतों शहीद बन्नाराम और रामेश्वर लाल की राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

Last Updated 26 Apr 2017 11:16:23 AM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए राजस्थान के दो वीर सपूतों बन्नाराम और रामेश्वर लाल की बुधवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान से अंत्येष्टी कर दी गयी.


फाइल फोटो

सीकर के गोवर्धनपुरा गांव में बन्नाराम और श्रीगंगानगर जिले के बलराजपुर गांव में रामेश्वर लाल की अंत्येष्टी के समय ग्रामवासी उमड़ पड़े तथा शहीद के जयकारों के बीच अपने प्रिय को अंतिम विदाई दी.

केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ आनर दिया. शहीद के बेटे अजय ने मुखाग्नि दी. बन्ना राम की पत्नी सुमिा देवी ने गमगीन माहौल में बताया कि उनके पति ने फोन पर पांच मई को आने की बात कही थी. उन्होंने यह भी बताया था कि नक्सलियों का कभी भी हमला हो सकता है.


      
इसी तरह श्री गंगानगर जिले के पद्मपुरा गांव में शहीद रामेश्वर लाल का शव आने पर लोग गमगीन हो गये. शहीद का शव हेलीकोप्टर से गंगानगर लाया गया था तथा बाद में सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव ले जाया गया.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment