महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा - महिलाओं को खेल समझ रखा है क्या

Last Updated 25 Apr 2017 03:09:16 PM IST

देश भर में तीन तलाक के मुददे पर बहस छिड़ी हुई है वहीं सोमवार को सीकर में जनसुनवाई के दौरान यह मुददा उस समय आया जब एक महिला ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा को तीन तलाक की आपबीती सुनायी.


फाइल फोटो

अध्यक्ष ने पीड़िता की बात सुनकर कहा, ‘‘महिलाओं को खेल समझ रखा है क्या, तीन तलाक को तो मुस्लिम कानून ही नहीं मानता. ऐसे में इसे अपनाकर महिलाओं को परेशान करना समझ से परे है.’’
   
उन्होंने नाराजगी जताते हुए मौके पर मौजूद जिला कलेक्टर, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को प्रकरण की जांच का आदेश देते हुए महिला के पति को पाबंद करने के निर्देश दिये.
   
पीड़िता ने प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष को बताया कि उसका विवाह 21 अक्टूबर 2015 को फतेहपुर निवासी मोहम्मद आरिफ के साथ हुआ था. पति ने पांच महीने बाद चार मई 2016 को कागज पर तीन बार तलाक लिखकर उसे तलाक दे दिया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment