अलवर घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई : राहुल

Last Updated 06 Apr 2017 01:01:55 PM IST

राजस्थान के अलवर में गोरक्षकों द्वारा कथित रूप से गोवंश के पशुओं को ले जाते हुए व्यक्तियों की पिटाई से घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत की घटना को आज कांगेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कानून एवं व्यवस्था बिगड़ने की स्तब्ध करने वाली घटना बताया तथा इस क्रूर एवं विवेकहीन हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की.


राहुल गांधी (फाइल फोटो)


     राहुल ने आज इस घटना के बारे किये गये विभिन्न ट्वीट में सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘जब सरकार अपना दायित्व त्याग देती है और पीट पीट कर मार देने वाली भीड़ को शासन करने की अनुमति दे देती है तो इसी तरह की विकट त्रासदियां होती हैं.’’
     इस घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि इस कूर और विवेकहीन हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.’’
     राहुल ने कहा, ‘‘सभी सही सोचने वाले भारतीयों को इस अंध बर्बरता की र्भत्सना करनी चाहिए’’


     उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस के अनुसार चार वाहनों में अवैध रूप से गोवंश को हरियाणा की ओर ले जाने की सूचना मिलने पर बहरोड के निकट वाहनों को रोक कर उसमे सवार दस लोगों को उतार कर हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कथित मारपीट की और गोवंश को मुक्त कर दिया.
     उन्होंने बताया कि मारपीट में हरियाणा के नूंह निवासी पहलू खां :50: समेत चार लोग घायल हो गये थे. उन्होंने बताया कि पहलू खां ने सोमवार की रात को उपचार दौरान दम तोड दिया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment