राहुल गांधी ने पंजाब बाढ़ का वीडियो किया शेयर, राहत पैकेज को लेकर PM मोदी से की ये अपील

Last Updated 22 Sep 2025 03:39:23 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए घोषित 1600 करोड़ रुपये का प्रारंभिक राहत पैकेज राज्य के लोगों के साथ अन्याय है।


उन्होंने यह मांग फिर दोहराई कि पंजाब के लिए तत्काल व्यापक राहत पैकेज जारी किया जाए।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने बीते 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर पंजाब के लिए व्यापक राहत पैकेज जारी करने का आग्रह किया था।

राहुल गांधी ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पंजाब को बाढ़ की वजह से लगभग 20,000 करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1600 करोड़ रुपये का प्रारंभिक राहत पैकेज पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है।’’

उन्होंने कहा कि लाखों घर उजड़ गए, चार लाख एकड़ से ज़्यादा की फ़सल बर्बाद हो गई और बड़ी संख्या में जानवर बह गए।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘फिर भी पंजाब के लोगों ने अद्भुत हिम्मत और जज़्बा दिखाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे एक बार फिर पंजाब को खड़ा करेंगे, उन्हें बस सहारे और मजबूती की ज़रूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से फिर से आग्रह करता हूं कि तुरंत एक व्यापक राहत पैकेज जारी करें।’’

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment