राजस्थान: टायर फैक्ट्री में धमाके से लगी आग में जांच के निर्देश

Last Updated 06 Apr 2017 03:47:05 PM IST

राजस्थान के जिला कलैक्टर सिद्धार्थ महाजन ने गुरूवार को जिले के गोविंदगढ़ में एक टायर फैक्ट्री की वैधानिकता के लिये संबंधित विभागों को जांच करने के निर्देश दिये है.


फाइल फोटो

महाजन ने गुरूवार को अधिकारियों के साथ पायरोलोसिस फैक्ट्री का मुआयना करने के बाद यह निर्देश दिये.
    
उल्लेखनीय है कि इस फैक्ट्री में बुधवार को रात बायलर में धमाका होने के बाद लगी आग से सात श्रमिक बुरी तरह से झुलस गये थे जिनमें से पांच ने उपचार के बाद तडके दम तोड दिया था. इस हादसे में घायल हुये दो श्रमिकों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुयी है.
     
उन्होंने फैक्ट्री का दौरा करने के बाद कहा कि जिला प्रशासन ने चिकित्सकों को अस्पताल में भर्ती दोनों मरीजों के उचित उपचार करने और हर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश भी दिये.

उन्होंने कहा कि हादसे में मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुख्यमंी सहायता कोष के तहत नियमानुसार सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.

महाजन ने बताया कि जांच में पाया गया कि फैक्ट्री में प्रदूषण निरोधक प्रमाणपत्र की अवधि बीत चुकी थी तथा फैक्ट्री एवं आयलर कानूनों का भी उल्लघंन किया जा रहा था. उन्होंने

कहा कि इन कमियों के लिये संबंधित विभागों को भी जांच करने के निर्देश दे दिये गये है.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment